रणजी फाइनल 2022 : MP की बढ़त 100 के पार

दिल्ली: रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम मजबूत स्थिति पर आ गई है। उसने चौथे दिन के पहले सेशन में शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 101 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

लंच तक तक टीम ने छह विकेट पर 475 रन बना लिए हैं। रजत पाटीदार (120*) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का आठवां शतक पूरा किया। जबकि सारांश जैन नाबाद 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।वहीं, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव 25 रन, अक्षत रघुवंशी 9 और पार्थ साहनी 11 के निजी स्कोर पर आउट हुए। तीसरे दिन शुभम शर्मा (116) और यश दुबे (133) ने शतक जमाए थे।

अगर यह मैच ड्रॉ होता है तो विजेता का फैसला पहली पारी की बढ़त पर ही होगा। मप्र ने चौथे दिन की शुरुआत 368/3 के स्कोर से की। रजत ने 67 और आदित्य ने 25 से पारी की शुरुआत की है। दूसरा दिन मुंबई के नाम रहा। उसकी ओर से सरफराज खान ने शतक जमाते हुए अपनी टीम का स्कोर 374 रन पहुंचाया। सरफराज खान ने 134 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 243 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और 2 छक्के लगाए।

24 साल के सरफराज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का आठवां शतक जमाया है। पिछली 14 रणजी पारियों में सरफराज एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक, चार शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker