न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बेयरस्टो-ओवर्टन ने तोड़ा 62 साल पुराना रिकॉर्ड

दिल्ली: जॉनी बेयरस्टो के शतक और जेमी ओवर्टन के साथ उनकी रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जोरदार वापसी की। न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम एक समय 55 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से बेयरस्टो और ओवर्टन ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 209 रन की साझेदारी टीम को मुकाबले में वापस ला दिया।

इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। बेयरस्टो 130 और ओवर्टन 89 रन बनाकर नाबाद हैं। कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट चटकाए, जबकि नाइल वेगनर को दो विकेट मिले। टिम साउदी को एक सफलता मिली। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अब 65 रन ही पीछे है।

बेयरस्टो और ओवर्टन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की है। इन दोनों ने जिम पार्क और माइक स्मिथ के 62 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। पार्क और स्मिथ ने 1960 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में सातवें विकेट के लिए 197 रन की साझेदारी की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker