क्या आप जानते है पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – बताएं आखिर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाब 1 – बता दें कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मारखोर है।
सवाल 2 – ऐसा कौन सा जानवर है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब 2 – समुंद्र घोंघा एक ऐसा जीव है जो तीन साल तक सोता है.
सवाल 3 – जानवर में सबसे तेज नजर किसकी होती है?
जवाब 3 – सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर. यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.
सवाल 4 – ऐसा कौन सा शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 4 – अहमदाबाद शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है.
सवाल 5 – ऐसा कौन सा जानवर है जो अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकता?
जवाब 5 – डॉल्फिन अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकती है.
सवाल 6 – दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?
जवाब 6 – दुनिया में सबसे मीठा दूध गाय का होता है.
सवाल 7 – आखिर बैंगनी रंग का गुलाब किस देश में पाया जाता है?
जवाब 7 – दरअसल, बैंगनी रंग का गुलाब तुर्की में पाया जाता है।