PM नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति पर आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति पर आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलांगना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों के मीटिंग में शामिल होने की उम्मीद है। कोरोना पर 5 महीने में राज्यों के साथ मोदी की ये 7वीं बैठक होगी।

मंगलवार की मीटिंग में कोरोना के मामलों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी। हालात को देखते हुए अनलॉक का दायरा बढ़ाने पर भी बात हो सकती है। देश में कोरोना के 22.67 लाख केस सामने आ चुके और 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने शुरू हुए अनलॉक-3 में जिम और हेल्थ सेंटर्स को खोलने की परमिशन दी गई थी।

पिछली 6 मीटिंग कब-कब हुईं, तब क्या स्थिति थी?

मीटिंग की तारीख क्या चर्चा हुई कोरोना के केस कोरोना से मौतें
20 मार्च मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग और 22 मार्च के जनता कर्फ्यू पर फोकस किया। 249 5
2 अप्रैल 9 मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा हुई। मोदी ने कहा- लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे छूट देना ही बेहतर होगा। 2,543 72
11 अप्रैल लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर सहमति बनी। मीटिंग में शामिल 10 मुख्यमंत्रियों ने समर्थन किया। 8,446 288
27 अप्रैल हॉटस्पॉट के बाहर 4 मई को लॉकडाउन खोलने पर सहमति बनी। पांच राज्य 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के फेवर में थे। 29,451 939
11 मई मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- 15 मई तक बताएं कि अपने राज्य में कैसा लॉकडाउन चाहते हैं। 70,768 2,294
16-17 जून प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव के तरीकों, लॉकडाउन के असर, अनलॉक-1, इकोनॉमी और रिफॉर्म्स की बात की। 3,67,263
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker