हमीरपुर : नोडल अधिकारी ने जनपद का निरीक्षण कर दिए निर्देश

जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान, स्वच्छता अभियान ,पेयजल व्यवस्था, वर्षा के दृष्टिगत जलनिकासी व्यवस्था ,फागिंग व्यवस्था , बाढ़ की रोकथाम तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने के उद्देश्य से शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी / सचिव / महानिदेशक पर्यटन श्री रवि कुमार एनजी व जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने आज खंडेह स्थित प्राचीन शिव मंदिर व राम जानकी मंदिर में पहुँचकर पूजा / अर्चना की तथा मंदिर के पास के स्थित तालाब का मनरेगा के अंतर्गत सुंदरीकरण/ जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान महानिदेशक पर्यटन ने प्राचीन मंदिर की कारीगरी का अवलोकन करते हुए उसकी प्रशंसा की।

तदोपरांत नोडल अधिकारी ने मौदहा विकास खंड के नरायच गांव पहुँचकर साफ सफाई , नाले सफाई ,खड़ंजा निर्माण का जायजा लिया तथा गांव में कोविड19 का सर्वे करने वाली टीम आशा ,एएनएम आदि से कोविड हेल्प डेस्क तथा पल्स ऑक्सिमीटर ,थर्मल स्कैनर की कार्यविधि के बारे में पूछताछ की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क में लगे कर्मियों को अच्छे से प्रशिक्षित किया जाय।

पल्स्आक्सीमीटर का प्रयोग करने के बाद उसको सेनेटाइज करने के पश्चात ही दोबारा उसका प्रयोग किया जाय।

कहा कि जांच में संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसका विवरण अंकित कर संबंधित को सूचित किया जाय।

इस दौरान नोडल अधिकारी ने गांव की गलियों का भ्रमण कर वहां की साफ सफाई व्यवस्था ,वाटर लॉगिंग ,खड़ंजा निर्माण आदि की व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण के दृष्टिगत गांव में कहीं भी वाटर लागिंग की समस्या ना होने पाए इसके लिए समय-समय पर सफाई कराई जाए ,बीच-बीच में टूटी फूटी चकरोड को दुरुस्त कराया जाए, उन्होंने कहा कि सभी गांव में सफाई कर्मियों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाकर बेहतर साफ सफाई कराई जाए ।

गांव में निर्माणाधीन पुलिया के निरीक्षण के दौरान पुलिया निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कहा की जिन व्यक्तियों द्वारा अपनी जमीन पर गंदगी फैलाई जा रही है ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उसको नोटिस दी जाए। गांव में जरूरत के स्थलों पर डस्टबिन रखी जाए ।
इस दौरान नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क / फेसकवर लगाने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने का अपील की।
इस मौके पर कोरोना हेतु जनपद में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, पीडी चित्रसेन सिंह, उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मौदहा तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker