शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी पर लेकर असमंजस के हालात, पढ़ें पूरी खबर…
समाजवादी पार्टी में प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। बुधवार दोपहर यहां हरदोई की ज्योत्सना गौड़ ने सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के साथ पहुंचकर नामांकन कराया। जबकि दो दिन पूर्व पार्टी के घोषित प्रत्याशी राजेश ने अपना पर्चा दाखिल किया था।
सिंबल नहीं हुआ है जमा
सुरक्षित सीट पर उनके दिल्ली से बने अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र की यहां मान्यता को लेकर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में सपा ने एहतियात के तौर पर ज्योत्सना का भी नामांकन करा दिया है। हालांकि अभी उन्होंने सिंबल जमा नहीं किया है।
हरदोई के मझरेता गांव की निवासी ज्योत्सना सपा नेता राजपाल कश्यप की भांजी हैं। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने इस मामले में अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि शाम तक स्थिति स्पष्ट करेंगे।