भीषण गर्मी के बीच छात्रों को एक दिन की राहत, इस जिले में स्कूलों ने की छुट्टी की घोषणा
भीषण गर्मी के बीच छात्रों के बड़ी राहत देने वाली खबर है। हालांकि ये राहत केवल एक दिन की ही है। यूपी के बरेली में स्कूलों ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूलों ने एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है। दरअसल शुक्रवार को बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होना है। इसको देखते हुए शहर में कई जगह रूट डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए शहर के कई स्कूलों ने 26 अप्रैल को छुट्टी करने का फैसला लिया है। बतादें कि रोड शो के चलते शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही डायवर्जन लागू हो जाएगा। इससे स्कूल आने और जाने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसको देखते हुए जीआरएम, माधवराव सिंधिया, पद्मावती, सेक्रेड हार्ट्स, विद्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, थ्री डॉट्स स्कूल, वुडरो स्कूल, बीबीएल स्कूल, बेदी इंटरनेशनल, साबरी पब्लिक स्कूल, पर्ल्स नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल ने अपने-अपने अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज दे दिया है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया पीएम मोदी के रोड शो का रूट प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के चलते ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। राजेन्द्रनगर में स्वयंवर बारात घर से शील चौराहा, सलेक्शन प्वाइट तक रोड़ शो प्रस्तावित है। सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने को 26 अप्रैल की सुबह 10 बजे से ही रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के रूट प्लान मुताबिक बैरियर-2 से एयर फोर्स स्टेशन, डेलापीर, स्टेडियम तक तथा सौ फूटा मार्ग में सभी प्रकार के दो पहिया,चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। जिन बसों को सिविल एयर पोर्ट से सेटेलाइट या रेलवे जंक्शन आना है, वो पीलीभीत बाईपास, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, बरेली क्लब, कैन्ट होते हुये रेलवे जंक्शन जा सकेंगी। रेलवे स्टेशन से सिविल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन कैण्ट, बरेली क्लब, सेटेलाइट होते हुए जा सकेंगे।
गाँधी उद्यान से विकास भवन, स्टेडियम मार्ग सभी तरह के वाहनों के लिये प्रतिबन्ध रहेगा। महानगर से सिविल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन गाँधी उद्यान, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होते हुए जाएंगे। पटेल चौक, कोतवाली, कुतुबखाना होते हुए रोड शो में भाग लेने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। इज्जतनगर की तरफ जाने वाले सामान्य वाहन चौपला, मिनी बाईपास होते हुये इज्जतनगर जाएंगे। रोड शो कार्यक्रम के दृष्टिगत आदिनाथ चौक से झूलेलाल द्वार, स्वंयवर बारात घर, शील चौराहा, सलेक्शन प्वांइट, स्टेडियम, केशलता अस्पताल के मध्य सभी प्रकार के चार पहिया/दो पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर आ जा सकते हैं।
रोड शो में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
- बड़ा बाईपास की तरफ से आने वाली बसें विलवा भूड़ा से इज्जतनगर फ्लाईओवर को पार कर आईवीआरआई मेनगेट पर व्यक्तियों को उतारकर बसें आईवीआरआई कैम्पस में अन्दर पार्क होंगी। रोड शो में भाग लेने वाले व्यक्ति आईवीआरआई गेट पर बस से उतकर पैदल पुल के बायें अजंता स्वीटस से फिर बांये मुडकर शील चौराहे तक आएंगें। वहां से ब्लाक्स में जा सकेंगे।
- महानगर (सिविल लाइंस) की तरफ से रोड शो में आने वाली बस,चार पहिया,दो पहिया वाहन पटेल चौक से महादेव सेतु को पार कर कोहाड़ापीर बाये रोड़ से जीआरएम स्कूल ग्राउण्ड, मनोहर भूषण इण्टर कालेज, कांती कपूर इण्टर कालेज में चार पहिया/दो पहिया वाहन खड़े होंगे। बसें रास्ते में लोगों को उतारकर रेलवे यार्ड में पार्क कराई जाएगी। बस से उतरकर व अन्य व्यक्ति जीआरएम स्कूल, मनोहर भूषण इण्टर कालेज, कांती कपूर इण्टर कालेज में छोटे वाहन खड़े कर शील चौराहे तक पहुँचेंगे, वहां से ब्लाक्स में जा सकेगें।
- छोटे वाहन जो ईंटपजाया, सूद धर्मकांटा पहुंचते हैं, वे भी अपने वाहन जीआरएम स्कूल में पार्क कर शील चौराहा,सलेक्शन प्वांइट रोड शो की तरफ जा सकते है।
- चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, विकास भवन, स्टेडियम, डेलापीर मार्ग पर सभी वाहनों के लिये प्रतिबन्धित रहेगा।
पुलिस कर्मियों वाहनों की स्टेडियम में पार्किंग
प्रधानमंत्री रोड शो के कार्यक्रम डयूटी में लगे अधिकारी,पुलिस के जवान अपने चार पहिया,दो पहिया वाहन स्टेडियम में खड़े करेंगे। अधिकारी/पुलिस के जवान स्टेडियम से पैदल सलेक्शन प्वांइट होते हुये अपने डयूटी पर जाएंगे।