हमीरपुर : पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश
(ब्रजेश ओझ)
-सुमेरपुर – कस्बा सुमेरपुर, टेढ़ा पंधरी व देवगांव मौजा के बीच कजरिया हार में खेतों में खड़े एक पेड़ में एक अज्ञात युवक की लटकी हुई लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |
शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है |निर्जन स्थान कस्बे से दूर होने तथा बारिश के कारण वहां पर आवागमन न होने से किसी को जानकारी नहीं हो सकी|
मौसम साफ होने पर चरवाहों ने शनिवार को वहां जाकर देखा तो पेड़ से एक युवक की लाश लटकी थी |
जानकारी पाकर थाना सुमेरपुर के कस्बा इंचार्ज के के तिवारी पुलिस बल के साथ मौvके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ¦कस्बा इंचार्ज का कहना है कि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है |
घटना कुछ दिन पहले की है | मृतक जींस का पैंट और शर्ट पहने हुए हैं |
इस युवक ने कुछ दिन पूर्व पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है