डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- दूसरे देशों की तुलना में अमेरिका की टेस्टिंग प्रक्रिया है बेहतर…

अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बढ़ते संक्रमण के मामलों का कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वहां बड़े पैमाने पर हो रही टेस्टिंग की प्रक्रिया को बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दूसरे देशों की तुलना में हमारी टेस्टिंग की प्रक्रिया काफी व्यापक और बेहतर है इसलिए यहां संक्रमण के मामलों में काफी बढ़त है। यह बहुत अच्छी खबर है लेकिन इससे भी अच्छी बात है मृत्यु दर में आई कमी। साथ ही इस संक्रमण के चपेट में आए युवा अधिक तेजी से और जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं।’

बता दें कि अमेरिका संक्रमण के मामलों में नित नए रिकार्ड बना रहा है केवल गुरुवार को मामले में 55,000 की बढ़ोतरी हुई। पिछले सप्ताह देश में बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के कारण ट्रंप प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन खोलने की ओर बढ़ रहे अमेरिकी राज्यों के गर्वनरों के कदम एक बार फिर रुक गए हैं।

एक दिन पहले ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने राष्ट्रपति ट्रंप के एक ट्वीट को हटा दिया । दअसल, अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के इस पोस्ट पर फोटो को लेकर कॉपीराइट के तहत रिपोर्ट किया गया था। 30 जून के इस ट्वीट में राष्ट्रवति ट्रंप ने एक मीम शेयर किया था। इसके बैकग्राउंड में ट्रंप की तस्वीर थी। इसमें लिखा था – ‘वास्तव में वे मेरे पीछे नहीं बल्कि आपके पीछे हैं, मैं बस एक जरिया हूं।’

वहीं अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के बाद जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने ट्विटर हैंडल पर एक नस्लीय नारे वाले वीडियो को पोस्ट कर दिया था लेकिन गलती का अहसास होते ही तुरंत हटा लिया। इस पर  व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति की ओर से सफाई दी थी और कहा था , ‘वीडियो पोस्ट करने से पहले राष्ट्रपति ने उस नारे को नहीं सुना था।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker