तहसीलदार के समझाने पर भी टीका लगवाने के लिए नहीं माना ग्रामीण

देश भर में अब तक 90 करोड़ के करीब कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं, लेकिन अब भी कुछ लोग इससे हिचक रहे हैं। टीका लगवाने से डर का आलम यह है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक शख्स ने प्रशासन से कहा है कि भले ही मैं मर जाऊं, लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।

छिंदवाड़ा में तहसीलदार के सामने एक ग्रामीण द्वारा मरने तक टीका नहीं लगवाने की बात कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छिंदवाड़ा जिले के चौरई स्थित जमतारा में तहसीलदार रायसिंह कुशराम चिन्हित किए गए ऐसे व्यक्ति के पास पहुंचे, जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया था। 

वह जब शख्स को तलाशते हुए टीम के साथ पहुंचे तो ग्रामीण ने उन्हें भी साफ कह दिया कि वह कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे।

तहसीलदार कुशराम ग्रामीण को समझा दे रहे थे तो उसने हाथ जोड़कर कहा कि वह मर जाएगा, लेकिन कोरोना का टीका नहीं लगवाएगा।

ग्रामीण ने कहा कि जो टीका लगवाएगा, वह भी मरेगा और जो नहीं लगवाएगा वह भी मरेगा। ग्रामीण ने पलटकर तहसीलदार से पूछा कि आपको जीना है तो उन्होंने कहा कि मुझे तो जीना है।

तुम्हें नहीं जीना तो गांव छोड़कर चले जाओ। ग्रामीण ने यह सुनकर कहा कि वह तो यहीं मरेगा, यहीं जिएगा।

  काफी बहस के बाद वैक्सीनेशन टीम उसे अस्पताल में टीकाकरण के लिए ले गई, लेकिन वहां भी काफी देर तक इससे बचने के लिए धमकाता रहा। आखिरकार जब उसे टीका लग गया तो वैक्सीनेशन टीम ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि देश कई कई राज्यों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब लोग किसी अफवाह का शिकार होकर कोरोना टीका लेने से बचते दिखे। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker