सेंसेक्स 51000 और निफ्टी 15000 के नीचे हुआ बंद

मुंबई : लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन को 434.93 अंक लुढ़क गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 50,889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी 137 अंक गिरकर 14,981.75 के स्तर पर बंद हुआ। आज NIFTY NEXT 50 में 470.25 अंक, मिडकैप 50 में 2.30%, निफ्टी बैंक में 2.04% और NIFTY FINANCIAL SERVICES इंडेक्स भी 1.49% नुकसान के साथ बंद हुआ।

वहीं सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा ओएनजीसी की पिटाई हुई। इसमें 5 फीसद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा नुकसान वाले शेयरों में स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक, बजाज ऑटो, मारुति, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, सन फार्मा, एयरटेल जैसे स्टॉक्स रहे। वहीं बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डी, एनटीपीसी, रिलायंस, टीसीएस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और एचडीएफसी रहे।

विश्लेषकों के अनुसार निजी बैंकों, वाहन और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से इन वर्गों के सूचकांक नीचे आए। निवेशकों को आर्थिक आंकड़े का इंतजार है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार शुरूआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाये और कमजोर वैश्विक रुख के बीच बिकवाली दबाव के कारण दोपहर कारोबार में इसमें गिरावट आने लगी।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को 379 अंक की गिरावट आई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.14 अंक यानी 0.73 प्रतिशत टूटकर 51,324.69 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,118.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker