अधिवक्ता ने रिश्तेदार पर लगाया धमकी का आरोप
उरई/जलौन,संवाददाता। अधिवक्ता ने अपने रिश्तेदार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
मोहल्ला जवाहरनगर निवासी अधिवक्ता रामशरण कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 2 अक्तूबर को सुबह करीब साढ़े सात बजे उसके मोबाइल नंबर पर पीपरी गांव निवासी रिश्तेदार ने मोबाइल से काल कर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
अधिवक्ता ने बताया कि रिश्तेदार का पत्नी से विवाद चल रहा है और उक्त मामले की पैरवी अधिवक्ता होने के नाते उनके पास है जिससे उक्त रिश्तेदार उनसे खुन्नस मानता है। अधिवक्ता ने धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।