पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बारुद सामग्री बरामद की
उरई/जलौन,संवाददाता। दशहरा व दीपावली पर नगर में अवैध बारूद के भंडारण को लेकर कोतवाली पुलिस ने कस्बे के एक मकान में छापा मार कर लगभग 30 किग्रा विस्फोटक सामग्री बरामद की।
इसके अलावा बड़ी मात्रा में फुलझड़ी व पटाखा आदि बरामद किए। छापे की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। कोतवाल सुनील कुमार सिंह को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला नारोभास्करं स्थित एक मकान में अवैध रूप से बारूद बनाई जा रही है।
सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई उदयवीर सिंह को पुलिस फ ोर्स के साथ मौके पर भेजा। तो मोहल्ले के ही निसार के मकान में बारूद के निर्माण के लिए अवैध रूप से रखा 15.400 किग्रा विस्फ ोटक,15.750 किग्रा मौरंग मिक्स बुरादा, 55 पैकेट फुलझड़ी एवं कई पटाखे बरामद किए।
पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मकान मालिक मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सीओ विजय आनंद ने बताया कि बारूद का अवैध भंडारण व निर्माण रोकने के लिए आगे भी ऐसी कई कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी आतिशबाजी विक्रेता बिना लाइसेंस के आतिशबाजी की बिक्री न करें और न ही अवैध रूप से बारूद का निर्माण किया जाएं।