पीएम मोदी की स्वामित्व योजना का बड़ा फायदा 600 ग्रामीणों को मिले घरौनी कार्ड
बांदा, जिले के मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 600 ग्रामीणों को घरौनी (प्रॉपर्टी कार्ड) का वितरण किया गया। यह वितरण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के 50 हजार गांवों में डिजिटल माध्यम से किए जा रहे 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्यक्रम का हिस्सा था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ उन लोगों को मिला है, जिनके पास वर्षों से अपने मकान के कोई कानूनी दस्तावेज नहीं थे। अब इन दस्तावेजों के आधार पर ग्रामीण बैंक से लोन ले सकेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी आवासीय संपत्ति का कानूनी अधिकार प्रदान करना है। इससे वे अपनी संपत्ति का बेहतर उपयोग कर सकेंगे और विभिन्न वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर मंडल आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।