श्रीरामकथा चतुर्थ दिवस: स्वयंवर में माता जानकी ने श्रीराम के गले डाली वरमाला

रामकथा सुंदर कर तारी।
संसय बिहग उड़ावनिहारी॥

हमीरपुर। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों को समर्पित लोदीपुर निवादा में चल रही ब्रह्मांड नायक भगवान श्रीराम की पावन कथा का आज चतुर्थ दिन पूर्ण हुआ। कथा व्यास पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से हो रहे भगवान श्रीराम जी एवं माता जानकी के स्वयंवर के मधुर वर्णन का आनंद लेते हुए विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए समस्त श्रद्धालु अत्यंत हर्षित एवं विभोर हुए।

पावन कथा का रसपान करने के लिये मंगलवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र रामाशीष जी,पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह,विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मार्गदर्शक दिव्य प्रेम सेवा मिशन, आरपीएन सिंह जी संरक्षक दिव्य प्रेम सेवा मिशन, डॉ आशीष गौतम जी,महेशचंद्र चतुर्वेदी अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय,शिवशंकर सिंह कार्यक्रम प्रभारी, कार्यक्रम संयोजक राठ विधायक मनीषा अनुरागी,लेखराम अनुरागी, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या ,सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति,एमएलसी अक्षय प्रताप,जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार,गुड्डू सिंह परिहार,सूर्यप्रकाश प्रांत संगठन मंत्री गंगा समग्र,वेदपाल प्रांत सह संपर्क प्रमुख, डॉ नितिन अग्रवाल महामंत्री सेवा मिशन, चंद्रप्रकाश चौहान प्रभारी मेरठ अंचल, डॉ कुलदीप,अभिषेक तिवारी संयोजक हमीरपुर इकाई,संदीपभाटी,अमित भाटी सहित विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में सुधि श्रोताजन पधारे। रामकथा श्रवण करने हेतु बड़ी संख्या में पधारे समस्त भक्तों का अभिनंदन आभार व्यक्त किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker