केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, तीन मंजिला इमारत में फैली, 20 दमकल गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 स्थित विन्सा केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में आज भीषण आग लग गई। उद्योग केंद्र-02 के प्लॉट नंबर 252 पर स्थित इस तीन मंजिला फैक्ट्री की भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल पर रखे केमिकल ड्रम में आग लगने से पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
यूपी फायर सर्विस और कुछ प्राइवेट कंपनियों की कुल 20 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फैक्ट्री में प्रोडक्ट पैकिंग का काम होता है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।