जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई भागा गुड्डू मुस्लिम, यूपी पुलिस और एसटीएफ को नहीं लगी भनक

लखनऊ, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल और माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी रहा शातिर अपराधी गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हो गया। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यह सूचना यूपी पुलिस के साथ साझा की है। केंद्रीय खुफिया विभाग के मुताबिक वह बीती 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की कोलकाता-दुबई फ्लाइट से गया है। उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और एसटीएफ कई महीनों तक उसे राजस्थान के अजमेर और ओडिशा के भुवनेश्वर समेत कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल सकी।हालांकि जांच एजेंसियां अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि आखिर गुड्डू मुस्लिम को भगाने में किसने मदद की। आशंका जताई जा रही है कि कोलकाता में माफिया अतीक अहमद के करीबी गद्दी बिरादरी के लोगों ने फरार होने में उसकी मदद की है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी तो दुबई फरार नहीं हो चुके हैं। यूपी के अंडरवर्ल्ड में बमबाज के नाम से मशहूर गुड्डू मुस्लिम, उर्फ गुड्डू शूटर को दबोचना पुलिस के लिए आसान नहीं रहा।

शातिर अपराधी होने की वजह से वह पुलिस की चालों से हमेशा सावधान रहता है। इसी वजह से करीब 20 महीने की मशक्कत के बावजूद उसका सुराग नहीं लगा। अब उसके दुबई भागने के बाद एजेंसियों को मुश्किलें बढ़नी तय हैं। अतीक अहमद के संपर्क में आने से पहले वह यूपी के कई माफियाओं के लिए घटनाओं को अंजाम दे चुका था। उसके संपर्क की वजह से अतीक उस पर सबसे ज्यादा भरोसा करता था।

गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या कर दी गई थी। जिसमे गुड्डू मुस्लिम आरोपी था। पुलिस और एसटीएफ गिरफ्तारी के दबिश दे रही थी लेकिन वह लगातार फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए शासन ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। उसके बावजूद भी वह दुबई भागने में फरार हो गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker