समस्याओं के निराकरण न होने पर बिजली कर्मी करेंगे आंदोलन
उरई/जलौन,संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक शाखा कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह की अगुवाई में पदाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर प्रांतीय अपील पर होने वाले आंदोलन को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अधीक्षण अभियंता समेत बिजली अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में बताया कि तकनीकी संवर्ग का कर्मचारी विभाग में जमीनी स्तर पर काम करता है।
लाइन के रखरखाव, मीटर स्थापना, बिजली संयोजन, विच्छेदन जैसे काम करने के बावजूद संवर्ग की समस्याओं के निराकरण में अनदेखी की जा रही है।
समस्याओं को लेकर 11 अक्तूबर से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू होगा। ज्ञापन देने वालों में विनोद श्रीवास, राकेश सिंह, नरेंद्र सोलंकी, रजत सहगल, हरिओम, प्रिंस गुप्ता, राघवेंद्र, रवि कुशवाहा, अभिजीत, अतुल शर्मा, मानवेंद्र सिंह आदि रहे।