ग्राम पंचायत अधिकारी को सफाई कर्मी ने पीटा
ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध
हमीरपुर ।कुरारा विकासखंड कार्यालय में कार्यरत ग्रामपंचायत विकासअधिकारी के साथ दबंग सफाई कर्मचारी ने गाली गलौज किया वही मना करने पर मारपीट की। तथा कपड़े फाड़ दिया।
पीड़ित सचिव ने थाने में आरोपी के खिलाफ थाने में मारपीट की तहरीर थाने में दी है। वही पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
वही ग्राम पंचायत संग़ठन ने आज कार्य का बहिष्कार कर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर सफाई कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
ब्लाक कार्यालय कुरारा में कार्यरत ग्राम पँचायत विकास अधिकारी कौशिक मनीष ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आज सुबह 9बजे मै अपनी बाइक से अपने कार्य क्षेत्र के गांव भृमण में जा रहा था।
तभी ब्लाक गेट के पास कस्बा निवासी सुनील कुमार मिला जो कि ब्लाक में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है।
उसने मुझे रोककर गाली गलौज करने लगा जब मैंने मना किया तो मेरे साथ मारपीट की । तथा मेरे चोट आई है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुनील के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।
वही इस घटना की जानकारी सचिव ने अपने उच्च अधिकारियों को दी। तथा सफाई कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के लिये मांग करते हुए ब्लाक कार्यालय के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया ।
वही सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इनमे अजय निरंजन, विनोद कुमार, शिवा, सुरेश वर्मा , मनीष कुमार, नीरज सचान, शिवनरेश , आदि मौजूद रहे।