एक दर्जन से अधिक लोगों ने युवक को पीटा
गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मोहल्ले में जुआ-सटटा खिलाने से मना करने को लेकर मारपीट का आरोप
ललितपुर। शहर में इन दिनों जुआ सटटा के फड़ गलियों तक में सज रहे हैं। इन फड़ों पर जीत-हार की बाजी लगाते हुये आये दिन विवाद की स्थितियां पनप रहीं हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला मोहल्ला पिसनारी बाग में बीती देर रात देखने में आया। जहां गली में जुआरियों व सटोरियों के आये दिन लगने वाले जमघट को बंद करने की बात कहने पर महिला के भतीजे के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जोरदार मारपीट कर दी गयी।
मरणासन्न अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मोहल्ला घुसयाना निवासी पीड़ित अजय पुत्र कन्हैयालाल ग्वाला ने बताया कि वह मोहल्ला पिसनारी बाग निवासी सीता पत्नी स्व.जयराम पाल के घर गया हुआ था।
देर रात वहां मोहल्ले के एक दर्जन से अधिक लोग एकत्र थे, जो कि जुआ खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उन्हें मना किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ बेल्ट, हॉकी, बेसबॉल, रॉड से मारपीट कर दी।
इतना ही नहीं आरोप है कि तार से उसका गला दबाने का भी प्रयास किया गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच कर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।