प्रयागराज से आया नया ट्रांसफार्मर
बांदा,संवाददाता। एचटी लाइन में फाल्ट से 132 केवीए सब स्टेशन में लगी आग से पूरी तरह जल गया 8 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर अगले ही दिन बदल दिया गया। ट्रांसमिशन की सीटी और ब्रेकर भी बदल गए।
देर रात तक इसे चालू करने का काम जारी था।बृहस्पतिवार को यहां चिल्ला रोड स्थित 132 केवीए सब स्टेशन का मुख्य ट्रांसफार्मर भीषण आग से फुंक गया था। इससे जुड़े तीन फीडर बांदा, कालू कुआं और कनवारा फीडर के इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी।
फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई थी। ट्रांसमिशन की सीटी और ब्रेकर भी फुंक गए थे। दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़कर आधी रात के बाद कुछ इलाकों को बिजली दी गई। नया ट्रांसफार्मर शीघ्र मंगाने के लिए विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी प्रयास किए।
उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और दक्षिणांचल पावर कारपोरेशन, आगरा के प्रबंध निदेशक से बात की। रात में ही नया ट्रांसफार्मर प्रयागराज से बांदा के लिए भेज दिया गया। सुबह ये यहां पहुंच गया।
तत्काल इसे स्थापित करने का काम शुरू हो गया। बताया गया कि टेस्टिंग के बाद इसमें लोड डाला जाएगा। अवर अभियंता श्रीकांत नामदेव और रविकांत अनुरागी ने बताया कि शनिवार से इस ट्रांसफार्मर से आपूर्ति चालू हो गयी।