कुछेछा के नवनिर्मित माध्यमिक विद्यालय के भवन में दरारें देखकर डीएम ने दिए टीएसी जांच के आदेश
पारा रैपुरा में घटिया सामग्री पर जताई नाराजगी गुणवत्ता ठीक करने के दिए निर्देश
भरुआ सुमेरपुर। जिलाधिकारी ने कल से खुलने जा रहे माध्यमिक विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों का अवलोकन किया. निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने पर उन्होंने कार्यदाई संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए. कुछेछा के भवन की दीवालें फर्श आदि में जगह-जगह दरारें पाए जाने पर उन्होंने टीएसी टीम से जांच कराने के बाद भवन को हैंड ओवर कराने के निर्देश दिए हैं. कल से माध्यमिक विद्यालयों को पठन-पाठन के लिए खोला जाना है.
इसके पूर्व जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने शनिवार को ग्राम पंचायत पारा रैपुरा एवं कुछेछा में बन रहे माध्यमिक विद्यालयों के भवनों का निरीक्षण किया. इनका निर्माण उरई की यूपीपीसीएल यूनिट 12 करा रही है.
पारा रैपुरा के भवन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घटिया सामग्री का प्रयोग पाए जाने पर कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्ता ठीक करने के निर्देश दिए. इसी तरह कुछेछा के नवनिर्मित भवन की दीवालों तथा फर्श में जगह-जगह दरारें पाए जाने पर उन्होंने टीएसी टीम से जांच कराने के बाद भवन को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज, यूपीपीसीएल के अभियंता आदि मौजूद रहे।