ट्रक में लगी आग, बाल बाल बचा चालक
उरई/जलौन,संवाददाता। जोल्हूपुर-कालपी हाइवे पर गिट्टी लादकर कानपुर जा रहा 14 चक्का डंपर में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग गोले में तब्दील हो गई। इससे हाइवे पर हड़कंप मच गया और लोग घबरा गए। कई वाहन चालक अपनी गाड़ियां दूर खड़ी कर भाग गए।
इससे हाईवे पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल के लोगों ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जोल्हूपुर मोड़ पर चैहान ढाबे के समीप एक डंपर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
चालक तथा क्लीनर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस एवं फायर सर्विस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। आग से हाइवे रोड पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई। आग बुझने पर राहगीरों ने राहत की सांस ली तथा आवागमन सुचारु रूप से शुरू हुआ।