नस्ल सुधार के लिए मिले सांड को किसान ने चोरी से बेचा
भरुआ सुमेरपुर। पशुओं की नस्ल सुधार के लिए बुंदेलखंड विकास पैकेज के तहत ग्राम पंधरी में किसान को मुहैया कराया गया. सांंड (भैंसा) को किसान ने चोरी से बेचकर धनराशि हडप ली है.
सूचना मिलने पर पशुधन प्रसार अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर कार्रवाई की मांग की है. न्याय पंचायत पंधरी के पशुधन प्रसार अधिकारी राकेश शुक्ला ने बताया कि 2007-08 में बुंदेलखंड विकास पैकेज के तहत नस्ल सुधार के लिए पंधरी गांव निवासी किसान मुल्लू पुत्र भगवानदीन को एक सरकारी भैंसा क्रमांक 589/385 सुपुर्द किया गया था.
उक्त किसान ने विभाग को बगैर सूचित किए चोरी से बेंच दिया है. जबकि इसको बेचा नहीं जा सकता है. सूचना मिलने पर किसान के घर से सांड (भैंसा) नदारद मिला है. पशुधन प्रसार अधिकारी ने सांड को बेचने की सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी व सुमेरपुर थाने को देकर कार्रवाई की मांग की है।