ऑस्‍ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, तीन प्रमुख खिलाड़ी हुए चोटिल; रिप्‍लेसमेंट का किया एलान

ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अगस्‍त से होगी। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मुश्किलों से घिर गई है क्‍योंकि उसके तीन प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। कंगारू टीम ने दो खिलाड़‍ियों के रिप्‍लेसमेंट का एलान किया है। मिचेल मार्श ऑस्‍ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्‍तानी करेंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया ने स्पिनर मैथ्‍यू कुहनेमन और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर आरोन हार्डी को वनडे सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड में शामिल किया है। ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 अगस्‍त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।

बता दें कि कैर्न्‍स में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को मैट शॉर्ट, मिच ओवन और लांस मॉरिस की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। ये तीनों खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट को साइड स्‍ट्रेन की समस्‍या है जबकि ओवन कनकशन से जूझ रहे हैं। मॉरिस पीठ की चोट से परेशान हैं।

मैट शॉर्ट को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के दौरान ट्रेनिंग करते समय चोट लगी थी, जिससे वो अब तक उबर नहीं पाएं हैं। वहीं, मॉरिस पीठ में सूजन से ग्रस्‍त हैं और आगे के परीक्षण के लिए उन्‍हें पर्थ भेजा गया है।

ओवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हेलमेट पर गेंद लगी थी। वो कनकशन के कारण आखिरी टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के 12 दिवसीय कनकशन प्रोटोकॉल के कारण ओवन बाहर हुए। कुहनेमन और हार्डी क्‍वींसलैंड का हिस्‍सा हैं।

याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार को खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया-दक्षिण वनडे सीरीज कार्यक्रम
19 अगस्‍त – पहला वनडे – कैर्न्‍स
22 अगस्‍त – दूसरा वनडे – मैके
24 अगस्‍त – तीसरा वनडे – मैके

ऑस्‍ट्रेलिया का वनडे स्‍क्‍वाड
मिचेल मार्श (कप्‍तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्‍स कैरी, बेन ड्वारहुईस, नाथन ऐलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्‍यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन और एडम जंपा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker