Suresh Raina पर क्या आरोप लगा? किस वजह से ED के सामने हुए पेश

पूर्व क्रिकेटर Suresh Raina को ED ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। रैना पर सट्टेबाजी एप को प्रमोट करने का आरोप है। पिछले साल दिसंबर में बेटिंग ऐप 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था जिसके बाद ईडी ने उनसे 1xBet ऐप के समर्थन या प्रमोशन करने में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की।
Suresh Raina: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच चुके हैं। उन्हें ईडी ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एप (बेटिंग एप) से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
रैना से ईडी ने कथित अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। साथ ही संघीय जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान को भी दर्ज किया। ऐसे में फैंस रैना से जुड़े इस मामले को करीबी से जानने में लगे हैं। आइए आपको बताते हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर लगे आरोप के बारे में विस्तार से।
Suresh Raina किस ऐप के चक्कर में फंसे?
दरअसल, 1xBET नाम का एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जो कानूनन भारत में बैन है। इसके अलावा Fairplay, Parimatch और Lotus365 जैसे बैटिंग प्लेटफॉर्म बैन हैं, लेकिन इसके बावजूद इस ऐप के जरिए से दुनिया भर में चल रहे क्रिकेट मैच, ई स्पोर्ट्स समेत हर तरह का ऑनलाइन स्ट्टा लगाया जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश रैना (Suresh Raina) पर सट्टेबाजी एप को प्रमोट करने का आरोप है। पिछले साल दिसंबर में बेटिंग एप 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
इस दौरान बेटिंग एप की कंपनी ने हा था कि रैना के साथ हमारी ये साझेदारी स्पोर्ट्स बेटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में ईडी ने उनसे कई सवाल जवाब किए। एक नजर डालते हैं रैना से ईडी द्वारा पूछे गए सवालों पर।
Suresh Raina से ED ने पूछे ये 10 सवाल
1xBet ऐप का समर्थन या प्रमोशन करने में आपकी क्या भूमिका थी? क्या आपने ऐसे ही ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दिया?
क्या आप जानते थे कि जिन प्लेटफार्मों का आपने समर्थन किया था, जैसे कि 1xBet, उन्हें भारतीय कानूनों के तहत अवैध जुआ संचालन के रूप में विभाजित किया गया था?
क्या आप 1xBet या इसके सरोगेट प्लेटफॉर्म जैसे 1xbet के समर्थन से संबंधित किसी अनुबंध, समझौते या वित्तीय लेनदेन का विवरण प्रदान कर सकते हैं?
क्या आपको विज्ञापनों में सरोगेट नामों (उदाहरण के लिए, 1xbet) या क्यूआर कोड के उपयोग के बारे में सूचित किया गया था जो उपयोगकर्ताओं को अवैध सट्टेबाजी साइटों पर पुनर्निर्देशित करता था?
क्या आपको इस एंडोर्समेंट के लिए पैमैंट मिली?
अगर हां, तो इन राशियों को आपने किन अकाउंट में ट्रासंफर किया?
क्या आपने या आपके प्रतिनिधियों ने सट्टेबाजी प्लेटफार्मों को बढ़ावा देने के लिए सहमत होने से पहले उनकी वैधता का सत्यापन किया था?
क्या आपको पता था कि ये प्लेटफॉर्म्स रिग्ड एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ये स्किल-बेस्ड गेम्स के बजाय जुआ संचालन की श्रेणी में आते हैं?
क्या आपका 1xBet या इससे जुड़े प्लेटफॉर्म्स के ऑपरेटरों से, एंडोर्समेंट प्रक्रिया के दौरान, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कोई संपर्क था?
क्या आपने इन प्लेटफॉर्म्स को ऐसे क्षेत्रों में प्रमोट किया, जहां ऑनलाइन बेटिंग प्रतिबंधित है, या फिर कैंपेन केवल उन क्षेत्रों तक सीमित थे जहाँ स्किल-बेस्ड गेम्स कानूनी रूप से अनुमति प्राप्त हैं?