‘इंग्लैंड दौरे के बाद..’ टेस्ट रिटायरमेंट पर अड़े थे Virat Kohli ,सेलेक्टर्स की भी नहीं मानी बात

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेने से मनाना चाहिए था। बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही किंग कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट का एलान कर दिया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं।
भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेने के लिए मनाना चाहिए था।
बता दें कि किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की शुरुआत से कुछ दिन पहले किया था। कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।
दोनों दिग्गजों के एक साथ टेस्ट फॉर्मेट छोड़ने से भारत को शुभमन गिल की अगुआई में युवा भारतीय टीम को इंग्लैंड भेजना पड़ा, जहां उन्होंने बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई।
Dilip Vengsarkar ने Virat Kohli के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्या कहा?
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli Test Retirement) का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल 2014 में उनका इंग्लैंड में डेब्यू टूर रहा, जो काफी निराशाजनक था।
उसके बाद साल 2018 में उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड का दौरा किया और 655 रन बनाए, लेकिन फिर 2021-22 के दौरे पर उन्हें संघर्ष करना पड़ा, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी शामिल था। इंग्लैंड में उन्होंने कुल 17 टेस्ट में 1,096 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 33.21 रहा।
उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy) से पहले अचानक टेस्ट से संन्यास का एलान किया। वहीं, इस रिटायरमेंट के लगभग एक महीने बाद उन्होंने युवराज सिंह के एक चैरिटी इवेंट के दौरान इस पर खुलकर बात की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने दो दिन पहले ही दाढ़ी में रंग लगाया था। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ जाओ समय आ गया है।
किंग कोहली (Virat Kohli Test Retirement) के टेस्ट रिटायरमेंट पर लगातार एक से एक अलग-अलग खुलासे होते रहते हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसकर ने भी बयान दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
“अगर मैं भारतीय मुख्य सेलेक्टर होता, तो इंग्लैंड सीरीज खेलने के बाद विराट को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए मना लेता। हमें इस सीरीज में उनके क्लास और अनुभव की जरूरत थी।”
बता दें कि विराट कोहली ने 46.85 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में कुल 9,230 रन बनाए और भारत के ऑल-टाइम सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद वह चौथे स्थान पर रहे। बतौर कप्तान उन्होंने 68 टेस्ट में से 40 जीते, जो किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ और विश्व क्रिकेट में चौथा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।