आज है भाद्रपद माह का पहला बुधवार, बन रहे कई योग

सनातन धर्म में बुधवार के दिन का विशेष महत्व है। इस दिन को भगवान गणेश जी की पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार गणपति बप्पा की पूजा करने से साधक के जीवन में खुशीयों का आगमन होता है। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज का पंचांग।
आज यानी 13 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। यह तिथि आज सुबह 06 बजकर 35 मिनट तक है। इसके बाद पंचमी तिथि की शुरुआत होगी। पंचमी तिथि पर भाद्रपद माह का पहला बुधवार पड़ रहा है।
इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और कामों में आ रही बाधा दूर होती है। इस दिन कई शुभ-अशुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग के बारे में।
तिथि: कृष्ण चतुर्थी
मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
दिन: बुधवार
संवत्: 2082
तिथि: कृष्ण चतुर्थी सुबह 06 बजकर 35 मिनट तक, फिर पंचमी
योग: धृति शाम 04 बजकर 05 मिनट तक
करण: बालव सुबह 06 बजकर 35 मिनट तक
करण: कौलव शाम 05 बजकर 30 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 49 मिनट पर
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 02 मिनट पर
चंद्रमा का उदय: रात 09 बजकर 32 मिनट पर
चन्द्रास्त: सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर
सूर्य राशि: कर्क
चंद्र राशि: मीन
पक्ष: कृष्ण
शुभ समय अवधि
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
अमृत काल: प्रातः 06 बजे से प्रातः 07 बजकर 31 मिनट तक
अशुभ समय अवधि
राहुकाल: दोपहर 12 बजकर 26 मिनट से दोपहर 02 बजकर 05 मिनट तक
गुलिक काल: प्रातः 10 बजकर 47 मिनट से प्रातः 12 बजकर 26 मिनट तक
यमगण्ड: प्रातः 07 बजकर 28 मिनट से प्रातः 09 बजकर 07 मिनट तक
आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में रहेंगे…
उत्तर भाद्रपद: दोपहर 01:00 बजे तक
सामान्य विशेषताएं: एकांतप्रिय, स्वतंत्र स्वभाव, तर्कशील, सुंदरता, आक्रामकता, ईर्ष्या, करुणामयी आत्मा, कूटनीतिक और दयालु
नक्षत्र स्वामी: शनि देव
राशि स्वामी: बृहस्पति देव
देवता: अहीर बुधनिया (जल ड्रैगन)
प्रतीक: शव वाहन (शव ले जाने वाला वाहन)