तुर्किए में राष्ट्रपति एर्दोगान के खिलाफ सड़क पर उतरा पिकाचू, भागते हुए आया नजर, देंखे वीडियो…

तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में मेयर एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के विरोध में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन्हीं प्रदर्शनों के बीच अंताल्या नामक एक जगह पर बच्चों के बीच में लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर पिकाचू की ड्रेस पहने एक व्यक्ति पुलिस से बचने के प्रयास में भागता नजर आया। मेयर एकरेम को तुर्किए के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन का प्रमुख राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कई सौ लोगों की भीड़ एर्दोगन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ती है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस पानी की बौछारों का प्रयोग करती है। इसी दौरान लोगों की भाग-दौड़ में पिकाचू की ड्रेस पहने हुए व्यक्ति भी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागता हुआ नजर आता है।

आपको बता दें कि मेयर एकरैम की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन करना जारी रखा है। करीब 2000 लोगों को तुर्किए की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एकरैम को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है लेकिन उनके समर्थकों का मानना है कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

पिकाचू की ड्रेस पहने इस व्यक्ति का वीडियो मेयर एकरैम की राजनीतिक पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि पुलिस ने हमारे ऊपर जो मिर्च का स्प्रे किया है उससे पिकाचू को भी भागना पड़ा। आपको बता दें कि तुर्किए में चल रहे चुनावों में एक्रेम राष्ट्रपति एर्दोगन से आगे चल रहे थे, लेकिन एक अदालत ने कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इसके बाद पूरे देश में आंदोलन तेज हो गए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker