मोहनीश की डूबती नैया को सलमान ने संभाला, फिर विलेन बन छा गए अभिनेता

बॉलीवुड की दुनिया में कई शानदार फिल्मों में विलेन, हीरो और सपोर्टिंग किरदार निभा चुके मोहनीश बहल आज गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आइए जानते हैं उनके यादगार किरदार और जीवन के कुछ अहम पहुलओं के बारे में।
मोहनीश बहल सिनेमाई दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने 90 के दशक में दर्शकों को अपनी अदायगी का कायल बना लिया था। कभी हीरो, कभी विलेन, तो कभी सलमान खान के बड़े भाई का किरदार निभा मोहनीश ने एक्टिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया। अभिनेता फिल्मों के अलावा टीवी में भी छाए रहे। आज 14 अगस्त के दिन मोहनीश बहल अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर जानते हैं अभिनेता के फिल्मी सफर और यादगार किरदारों के बारे में।
मोहनीश बहल का जन्म 14 फरवरी 1961 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। एक्टर दिग्गज अभिनेत्री नूतन के बेटे हैं और उनके पिता रजनीश बहल एक जाने-माने लेफ्टिनेंट कमांडर थे। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता की चार चचेरी बहनें हैं, काजोल, रानी मुखर्जी, तनीषा और शरबीना मुखर्जी। इसके अलावा आपको बताते चलें कि काजोल की मां तनुजा और मोहनीश की मां रिश्ते में बहन हैं। इतने करीबी रिश्तों के बावजूद अभिनेता को सिनेमा की दुनिया में काफी संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाई।
मोहनीश बहल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1983 में ‘बेकरार’ फिल्म से की थी, जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग किरदार निभाया था। इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन वो फ्लॉप रहीं। इन सबसे परेशान होकर मोहनीश ने फिल्मों से दूरी बनाकर पायलट बनने का मन बनाया, लेकिन तभी बॉलीवुड के भाईजान से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने मोहनीश को अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में बतौर विलेन कास्ट करवाया, जिससे उन्हें पहचान मिली। इसके बाद अभिनेता ने कई शानदार हिट फिल्में दीं।
मोहनीश बहल के दमदार किरदार
अभिनेता ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दीं, जिनमें ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ से लेकर ‘कहो ना प्यार है’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में अभिनेता ने विलेन, तो कभी मुख्य भूमिका के अभिनेता के भाई या दोस्त का किरदार निभाया।
गोविंदा के साथ हिट हुई मोहनीश की जोड़ी
90 के दशक में गोविंदा के साथ मोहनीश बहल ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। गोविंदा की शानदार अदाकारी के बीच मोहनीश की भूमिकाओं को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों के नाम हैं, ‘दूल्हे राजा’, ‘शोला और शबनम’, ‘आग’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘आंटी नं 1’, ‘वाह तेरा क्या कहना’, ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करें’ आदि फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में दिखाती हैं कि गोविंदा के साथ मोहनीश की दोस्ती खास थी।
टेलीविजन करियर फिर फिल्मों से दूरी
फिल्मों के साथ-साथ अभिनेता ने टीवी की दुनिया में काफी नाम कमाया। मोहनीश बहल ने ‘संजीवनी- ए मेडिकल बून’ धारावाहिक में डॉ. शशांक गुप्ता का किरदार निभाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके बाद उन्होंने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘सावधान इंडिया’ और ‘संजीवनी 2’ जैसे सीरियल्स में काम किया। छोटे पर्दे पर ज्यादा सक्रियता की वजह से अभिनेता फिल्मों से पूरी तरह दूर हो गए। आखिरी बार अभिनेता को 2019 में ‘पानीपत’ फिल्म में देखा गया था। मोहनीश ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और उन्हें दो फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा चुका है