भारतीय नवसम्वतसर के सुअवसर पर विद्यालय का नवीन सत्र प्रारम्भ
हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मंे हिन्दू नववर्ष (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के सुअवसर पर विद्यालय मे हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर पुरोहित पण्डित ब्रजकिशोर शास्त्री व उनके सहयोगी आचार्य रामप्रकाश अवस्थी ने वैदिक मत्रांच्चारो के साथ पुरोहिती कर्म करवाया तथा यज्ञ मे यजमान की भूमिका में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गुप्ता रही। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओ व समस्त स्टाफ ने यज्ञ मे आहूतियां डाली।
तत्पश्चात संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व मे मां सरस्वती की वन्दना एवं आरती कराई गयी। तत्पश्चात पाटी पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस बार नवरा़ित्र में मातारानी अश्व पर सवार होकर आयी हैं।
चैत्र नवरा़ित्र के साथ ही नवसम्वतसर 2079 भी प्रारम्भ हो रहा है। तथा इस सम्वतसर के राजा शनि होगे और मंत्री बृहस्पतिदेव रहेगे। तथा जिस दिन से चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ होता है। उसके देव ही अधिपति यानि राजा होते है।
इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्रो एवं समस्त स्टाफ के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी तथा विद्यालय से लेकर नगर के मुख्य मार्गाे मे पुष्प वर्षा के साथ नववर्ष (सम्बत 2079) के कार्ड सभी नगर वासिया को वितरति किये गये।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता के साथ विद्यालय स्टाफ ने हमीरपुर के जिलाधिकारी डा. चन्द्रभूषण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित से भेटकर नये वर्ष की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम सिंह के द्वारा किया गया। अन्त मंे रक्षासूत्र बन्धन, कल्याण मंत्र एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।