तमंचा लहराकर दहशत फैलाने का आरोपी धरा गया
उरई/जलौन,संवाददाता। कोंच मोहल्ले में दबंगई दिखाते हुए तमंचा लहराने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। घटना के तार दो दिन पहले मारपीट और दो लाख रुपये छीन कर ले जाने वाली घटना से भी जुड़े बताए जा रहे हैं।
बताते चलें कि 14 जुलाई को मोहल्ला आराजी लेन निवासी मुबारक ने कोतवाली पुलिस को बताया था कि कुछ लोगों ने उससे मकान के बैनामे में मिले दो लाख रुपये लूट लिए थे। मारपीट की उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। घटना के बाद कुछ लोगों ने शाहरुख उर्फ अमजद कुरैशी पर आरोप लगाया था।
मकान बिकवाने में उसका नाम आ रहा है। इस पर शाहरुख मोहल्ले में ही कुछ युवकों के पास गया था जहां कहासुनी ज्यादा हो गई तो उसने शाहरुख तमंचा लहराकर दहशत फैलाई।
इसका किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। सीओ राहुल पांडे ने बताया कि दबिश देकर फिलहाल तमंचा लहराने वाले आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं।