169 किसानों का गेहूं खरीद का 93.60 लाख बकाया
मंडी के चार केंद्रों में डंप है साढ़े आठ हजार क्विंटल गेहूं
भरुआ सुमेरपुर। गेहूं खरीद बंद होने के बाद अभी भी 169 किसानों का करीब 93 लाख रुपए बकाया है. वहीं केंद्रों पर करीब साढे आठ हजार क्विंटल गेहूं चबूतरे डम्प पड़ा हुआ है. जिसमें तेज बारिश से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है.
गौरतलब हो कि कस्बे की गल्ला मंडी में चार केंद्रों में एक अप्रैल से 22 जून तक गेहूं खरीद हुई थी. मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद के बाद किसानों को तत्काल भुगतान के निर्देश दिए थे. लेकिन खरीद बन्द होने बाद अभी भी इन चार केंद्रों के करीब 169 किसानों का 93 लाख रुपया बकाया है. वही उठान न होने से करीब साढ़े आठ हजार क्विंटल गेहूं डंप पड़ा हुआ है.
पीसीएफ के केंद्र संचालक शिव सिंह ने बताया कि उनके केंद्र में अभी 3106 क्विंटल गेहूं उठान के लिए रखा है. जबकि 35 किसानों का लगभग 25 लाख रुपए बकाया है. क्रय विक्रय के सचिव शुभम त्रिपाठी ने बताया कि उनके केंद्र में 1441 क्विंटल गेहूं डंप पड़ा है.
जबकि 65 किसानों का लगभग 19 लाख रुपया बकाया है. हाट शाखा प्रथम के केंद्र प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उनके केंद्र में 1610 क्विंटल गेहूं उठान के लिए शेष बचा है और 20 किसानों का लगभग साढ़े तरह लाख बकाया है. वही हाट शाखा द्वितीय के केंद्र संचालक अरविंद कुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर 2270 क्विंटल गेहूं का उठान होना है और 49 किसानों का करीब 36 लाख रुपया बकाया है.
इस तरह से मंडी में संचालित चार केंद्रों में 169 किसानों का 93.60 लाख रुपए बकाया है. जबकि 8427 क्विंटल गेहूं उठान के लिए पड़ा हुआ है. चबूतरे के आसपास गेहूं को सुरक्षित करने के लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रहा है. जिससे तेज बारिश या बौछारी बारिश होने पर गेहूं भीग सकता है।