नौ पुलिस चौकी बनकर तैयार, एक महीने में होगा संचालन, वीडियो वॉल का भी होगा शुभारंभ
नोएडा, जिले को जल्द ही नौ नई पुलिस चौकियों और इतने ही पिंक बूथ की सौगात मिल जाएगी। चौकियों का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक से कराने की संभावना है। वीडियो वॉल का भी इस दौरान शुभारंभ किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नौ नई पुलिस चौकी बनकर तैयार हैं। एक महीने के भीतर इसका संचालन होने लगेगा।
चौकियों के संचालन के बाद स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। ये पुलिस चौकियां तीनों जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बनाई गई हैं। इसके अलावा महिला सुरक्षा को लेकर नौ पिंक बूथ भी तैयार हैं। पिंक बूथ भी तीनों जोन में बनकर तैयार हैं। लोगों से संवाद स्थापित करने के बाद कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नई पुलिस चौकियों का निर्माण कराया गया है। स्थानीय स्तर पर और आसपास के गांवों में अगर किसी को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो पुलिस चौकी पर पहुंचकर इसकी जानकारी आसानी से दे सकते हैं। पुलिस शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करेगी। नए पुलिस चौकियों पर जल्द ही चौकी प्रभारी समेत अन्य स्टॉफ की तैनाती की जाएगी।
चौकी का निर्माण कहां पर हो इसके लिए स्थानीय लोगों का फीडबैक भी लिया गया था।थानाक्षेत्र के संपूर्ण हिस्से पर नजर रखने के लिए जिले के सभी थाने में वीडियो वॉल बनाई गई है। इसके लिए सभी थाने को टीवी स्क्रीन मुहैया करा दी गई है। वीडियो वॉल बनकर तैयार है। इससे अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा और किसी भी वारदात का खुलासा करने में यह सहायक सिद्ध होगा।