दो गुटों में खूनी संघर्ष,लाठी-डंडों से हमले में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल, 12 पर मुकदमा दर्ज
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के धनोरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। सोमवार रात को हुई इस घटना में दोनों पक्षों के कुल 4 लोग घायल हुए हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पक्ष के पवन ने बताया कि उनका बेटा और भाई जब किसी काम से बाहर निकले थे, तब विकास, सिद्धार्थ, संदीप, शिवा, रोहित और भूल्लन ने उन पर हमला कर दिया।
पहले गाली-गलौच की और विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरी तरफ, सुरेंद्र का आरोप है कि विशाल, प्रशांत, विनीत, विकास, पुनीत और एक अन्य विकास ने पुराने विवाद को लेकर उनके परिवार पर हमला किया, जिससे उनके कई परिजन घायल हुए। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।