हार की खुन्नस मिटाने के लिए रोजगार सेवक सहित परिजनों को पीटा
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलाला के मजरा भभौंरा में प्रधान पद का चुनाव हारने वाले उम्मीदवार ने रोजगार सेवक के परिजनों को एक शादी समारोह में गाली गलौज पर जमकर मारा पीटा. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्राम पंचायत जलाला में संजय कुमार ने प्रधान पद का चुनाव लड़ा था और चुनाव हार गया था. चुनाव हारने के बाद यह भभौंरा निवासी पंचायत के रोजगार सेवक साहेब लाल और उसके परिवार से रंजिश मान बैठा था. बीती रात साहेबलाल का भाई शिवप्रसाद गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था.
यहां पर संजय कुमार अपने परिजन विशाल, अर्पित, सौरभ, रमेश, राकेश, सचिन के साथ मौजूद था. शिवप्रसाद को देखते हुए यह गाली गलौज करने लगे और पंचायत चुनाव में वोट न देने का उलाहना देने लगा. इसका शिव प्रसाद ने विरोध किया. विरोध से नाराज संजय कुमार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. इससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया.
बचाने आए रामप्रकाश, अरुण, राजू, रामदयाल, भूपेंद्र सिंह, साहेबलाल, अनिल कुमार, नीतू कुमार, सुधा, सुमित्रा, गायत्री को भी इन्होंने जमकर मारा पीटा. पीड़ित पक्ष ने सुबह घटना की तहरीर पुलिस को सौंप कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. पुलिस मामले की जांच के लिए गांव गई है.
पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज नंदकिशोर यादव ने बताया कि चुनावी रंजिश में रोजगार सेवक के साथ परिजनों को मारा पीटा गया है. तहरीर मिली है जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।