योगराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड पर दी प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए भारतीय स्‍क्‍वाड के लिए बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का समर्थन किया है। योगराज ने एएनआई से बातचीत करते हुए सीनियर खिलाड़‍ियों की टीम में मौजूदगी का महत्‍व बताया।

योगराज सिंह के मुताबिक पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का टीम में रहना जरूरी है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर ऐसे सीनियर खिलाड़ी बाहर हुए तो टीम बिखर जाएगी। योगराज ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को अच्‍छी टीम चयन के लिए बधाई दी।

योगराज सिंह ने क्‍या कहा

मैं बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगा, जिन्‍होंने टीम का समर्थन किया। मैंने हमेशा कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं करना चाहिए। अगर आप उन्‍हें ड्रॉप करेंगे तो आपकी टीम बिखर जाएगी। हम भले ही ऑस्‍ट्रेलिया में हारे हो, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्‍हें इससे पहले की दो टेस्‍ट सीरीज में हमने उन्‍हें पटखनी दी थी।

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वाड

बता दें कि कप्‍तान रोहित शर्मा और प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस करके 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की थी। योगराज ने टीम चयन पर संतुष्टि जताई और कहा कि यह जानकर खुशी है कि प्रमुख खिलाड़‍ियों को बाहर नहीं किया।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

योगराज की खत्‍म हुई चिंता

योगराज सिंह ने कहा कि मुझे चिंता थी कि कहीं 5-6 लोगों को ड्रॉप न कर दिया जाए और उसमें विराट-रोहित शामिल थे। उन्‍होंने कहा, ”मुझे चिंता थी कि 5-6 लोगों को ड्रॉप कर दिया जाएगा, जिसमें रोहित-विराट शामिल थे। मैं उनका समर्थन करता हूं और मुझे लगता है कि यह सबसे अच्‍छी चीज हुई। मैं बोर्ड, थिंक-टैंक और चयनकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं इन लोगों की तारीफ करता हूं।”

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। हाइब्रिड मेजबानी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्‍तान व संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी।

8 टीमों के बीच जंग

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शीर्ष-8 टीमें हिस्‍सा लेंगी, जिन्‍हें दो ग्रुपों में बाटा गया है। ग्रुप-ए में गत चैंपियन पाकिस्‍तान, भारत, न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश हैं। ग्रुप-बी में ऑस्‍ट्रेलिया, अफगानिस्‍तान, इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं।

भारत का कार्यक्रम

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्‍तान के खिलाफ वह हाई-वोल्‍टेज मैच खेलेगी। टीम अपना आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker