युवती को मारा चाकू, मौके पर गाड़ी छोड़कर भागा आरोपी
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से सिरफिरे ने हमला कर दिया। घायल की चीख सुनकर जैसे ही भीड़ जमा होने लगी आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया है। उसकी हालत नाजुक है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। शंकरपुर मड़ियांव की रहने वाली रूबी घर पर अकेली थी। उनकी मां नसरीन काम करने गई थी।
तभी एक अज्ञात युवक घर में घुस गया। घर में रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया। उसके गले और चेहरे में चोट लगी है। वह चीखते हुए बाहर निकली तो आरोपी बाइक स्टार्ट कर करने का प्रयास किया लेकिन भाग नहीं सका। इसके बाद वह बाइक छोड़कर ही फरार हो गया। युवती को आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं है। परिजनों का कहना है युवती कहीं आती जाती नहीं थी। उसका किसी से कोई संपर्क भी नहीं है। युवती को अकेला पाकर आरोपी घर में घुसा था। युवती पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर की है। लखनऊ में अकेले मां के साथ रहती है। बाकी भाई बहन सिधौली में रहते हैं। कांस्टेबल कमलेश वर्मा ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा।
इसके बाद बिना देर किए युवती को प्राइवेट गाड़ी से लेकर से निकल पड़े। गाड़ी के आगे चल कर रास्ता खुलवाया। एक घंटे के भीतर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसके बाद इलाज शुरू हो गया। ऑपरेशन के दौरान ब्लड की जरूरत लगी तो परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा था। इस पर हमने खुद ब्लड देने की बात कही। हालांकि, तब तक अस्पताल ने ब्लड अरेंज करके लगवा दिया था। उनको रिजर्व में रखा है।