दुनिया में कोरोना से 1.3 करोड़ लोग संक्रमित, कोरोना से ब्राजील,रूस,अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित

दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले एक करोड़ को पार कर चुके हैं और यह आंकड़ा हर रोज तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि 52 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, वैश्विक स्तर पर अब तक पांच लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इसमें से 1.25 लाख से अधिक लोगों की मौत अकेले अमेरिका में ही हुई है। संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में पहले स्थान पर हैं। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 25 लाख मामले सामने आ चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,02,052 हो गई है, जबकि 5,05,505 लोगों की मौत हो चुकी है और 52,35,908 लोग अब तक स्वस्थ हुए हैं। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामला हैं। यहां, 25 लाख 90 हजार 552 लोग संक्रमित हैं और 1 लाख 26 हजार 140 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 13 लाख 68 हजार 195 मामले हैं और 58 हजार 314 लोगों कीा जान जा चुकी है।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरा नंबर रूस का है, जहां वायरस के 6 लाख 40 हजार 246 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद 5 लाख 66 हजार 840 मामलों के साथ भारत इस सूची में चौथे स्थान पर है। यूके में कोरोना वायरस के 3 लाख 13 हजार 470 मामले, पेरू में 2 लाख 82 हजार 365 मामले, चिली में 2 लाख 75 हजार 999 मामले, स्पेन में 2 लाख 48 हजार 970 मामले, इटली में 2 लाख 40 हजार 436 मामले, ईरान में 2 लाख 25 हजार 205 मामले, मेक्सिको में 2 लाख 20 हजार 657 मामले, पाकिस्तान में 2 लाख 09 हजार 337 मामले, फ्रांस में 2 लाख 01 हजार 522 मामले, तुर्की में 1 लाख 98 हजार 613 मामले, जर्मनी में 1 लाख 95 हजार 042 मालले, सऊदी अरब में 1 लाख 86 हजार 436 मामले, दक्षिण अफ्रीका में 1 लाख 44 हजार 264 मामले, बांग्लादेश में 1 लाख 41 हजार 801 और कनाडा में 1 लाख 05 हजार 830 मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं कोरोना महामारी की वजह से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील सबसे उपर हैं। असके अलावा 7 अन्य देश हैं, जहां मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार से अधिक है। यूके में 43,659 लोगों की मौत हुई है, इटली में 34,744 लोगों की मौत, फ्रांस में 29,816 लोगों की मौत, स्पेन में 28,346 लोगों की मौत, मैक्सिको में 27,121 लोगों की मौत, भारत में 16,893 और ईरान में 10,670 लोगों की जान जा चुकी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker