उत्तराखंड में आगामी सोमवार से मॉनसून की बारिश का तीसरा दौर शुरू हो सकता,Red Alert हुआ जारी

दिल्लीः

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश दो दिनों की राहत देने के बाद एक बार फिर रौद्र रूप धारण करने के मूड में है. मौसम विभाग ने साफ तौर पर कह दिया है कि 19 और 20 जुलाई को गैरज़रूरी होने पर घरों या सुरक्षित स्थानों से कतई बाहर न निकलें. आप उत्तराखंड में यात्रा या किसी और राज्य से उत्तराखंड जाने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो इन दो दिनों में बिल्कुल न करें और हो सके तो 22 जुलाई तक सब्र करें क्योंकि 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग दे चुका है.

पहाड़ों में बारिश से कहर टूटता है. मॉनसून की दो दौर की बारिश के चलते उत्तराखंड में कई जगह भूस्खलन से पहाड़ लगातार दरक रहे हैं, तो अब भी 100 से ज़्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं. इधर, नदियों, नालों और झीलों का जलस्तर बढ़ रहा है, तो दुर्घटनाओं की खबरें भी आ रही हैं. ऐसे में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि 19 व 20 जुलाई को प्रदेश में खतरनाक मौसम रहने वाला है. खास तौर से 19 को कुमाऊं और कुमाऊं से सटे गढ़वाल मंडल के ज़िलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

बिक्रम सिंह के बयान को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने चेतावनी के तौर पर सलाह दी है कि इन दो दिनों के दौरान आप यात्रा न ही करें तो बेहतर है. सुरक्षित स्थानों पर रहें. इससे पहले सिंह 18 से 22 जुलाई तक अच्छी खासी बारिश होने का अनुमान भी दे चुके हैं. हालांकि आज 16 और 17 को मौसम ठीक रहने या सामान्य बारिश होने का ही अनुमान है.

 पहाड़ों में इस हफ्ते के शुरुआती दिनों में बारिश होने के बाद आज ज़्यादातर ज़िलों में सुबह से ही धूप खिली और कई रास्ते भी सुचारू रहे. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी ज़िलों में मौसम खुलने से खास तौर से चार धाम यात्रियों को सुविधा रही. वहीं, मैदानी और तराई के इलाकों को देखें तो हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून और उधमसिंह नगर जिलों में भी शनिवार को मौसम दोपहर होने तक साफ बना रहा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker