UP: लखनऊ में बुजुर्ग ने कुत्तों के दो पिल्लों की गर्दन मरोड़ कर मार डाला
यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह वायरल हो गया। वायरल वीडियो में वृद्ध दो पिल्लों की गर्दन मरोड़ कर मारते हुए नजर आ रहा है। पिल्लों को मारने के बाद आरोपी ने उन्हें प्लास्टिक की थैली में भरा और फिर स्कूटर से काफी दूर जाकर फेंक आया। पुलिस पिल्लों को मारने वाले वृद्ध की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हालांकि वीडियो ऐसा है कि जिसे दिखाया नहीं जा सकता।
घर से पैदल निकला, पकड़ कर मार डाला
वायरल वीडियो आशियाना इलाके का है। घटना 14 मई की बताई जा रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग घर से पैदल निकलता नजर आ रहा है। मकान से करीब 20 मीटर दूर दूसरे के पास दो पिल्ले बैठे हुए नजर आने पर वृद्ध उन्हें दबोच लेता है। जिन्हें गर्दन मरोड़ते हुए अपने घर के पास ले जाता है। मकान का गेट खोल कर वृद्ध थैली में दोनों को रखता है। जिसके बाद लाल रंग की स्कूटर से वह पिल्लों को कहीं दूर जाकर फेंक आता है। शनिवार को वायरल हुआ वीडियो वृद्ध के पास के ही मकान में लगे सीसीटीवी का है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे वृद्ध की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है।
पहले भी कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
इस तरह के वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इसमें किसी ने कुत्ते के पिल्लों को मारकर जमीन में गाड़ दिया था। पशु प्रेमी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने गड्ढा खोद पिल्लों को निकलवाया था। इसके बाद पशु प्रेमी ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। हालांकि इसी जिले में एक चूहे की हत्या का भी वीडियो वायरल हो चुका है। आरोपी ने चूहे को रस्सी से बांधकर पानी में डूबो-डूबो मार डाला था। इसका वीडियो पशु प्रेमी ने अपने मोबाइल में कैद करके केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया था।