राखी सावंत ने सर्जरी से पहले अस्पताल का वीडियो किया शेयर, आप भी देंखे…

‘मैं हूं ना’ एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) कभी अपने बयानों तो कभी आरोपों को लेकर लोगों का ध्यान खींचती हैं, लेकिन इस वक्त वह अपनी बीमारी के लिए चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि राखी सावंत के गर्भाशय में ट्यूमर है। आज एक्ट्रेस की सर्जरी है। ऑपरेशन से पहले एक्स हसबैंड रितेश (Rakhi Sawant Ex Husband) ने उनका एक वीडियो शेयर किया है।

अस्पताल से राखी सावंत की एक तस्वीर वायरल होने के बाद उनकी बीमारी का लोगों को पता चला। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि वह ड्रामा कर रही हैं। मगर जिस अस्पताल में राखी इलाज करा रही हैं, वहां से एक स्टेटमेंट जारी कर इस पर मुहर लगाई गई है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, नक्षत्र मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आज राखी की सर्जरी है। राखी स्त्री रोग विशेषज्ञ की निगरानी में हैं। हालांकि, अस्पताल की तरफ से यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि उन्हें गर्भाशय में ट्यूमर है या नहीं। खैर रितेश ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया है।

ऑपरेशन से पहले राखी का वीडियो वायरल

‘बिग बॉस 15’ में नजर आ चुके रितेश ने सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके ऑपरेशन से ठीक पहले का है। वीडियो में राखी व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनके हाथ पर वीगो लगा हुआ है। वह अस्पताल के कपड़े पहने दिख रही हैं। क्लिप को शेयर करते हुए रितेश ने एक्स वाइफ के लिए चिंता जाहिर की है।

राखी सावंत के लिए परेशान एक्स हसबैंड

रितेश न कैप्शन में लिखा है, “दिल रो रहा है। डर भी लग रहा है लेकिन मुझे ऊपर वाले पर विश्वास है कि मेरा बुरा नहीं करेंगे। राखी जी ऑपरेशन थिएटर में जा रही हैं। वह अपनी मां को मिस कर रही है और लोगों को वोट करने की रिक्वेस्ट की है।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker