‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा का महामंच जा रहा बनने

दिल्लीः

देश का सबसे बड़ा न्यूज़ चैनल नेटवर्क ‘NEWS 18’ विगत कई वर्षों से जन सरोकार निभाने में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है. ‘NEWS 18 NETWORK’ विभिन्न आयोजनों एवं कार्यक्रमों आदि के माध्यम से विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, व्यापार तथा उद्योग जैसे जरूरी मुद्दों के विषय में चिंतन-मंथन का सामयिक और बड़ा मंच लेकर आता रहता है. देश के विभिन्न प्रदेशों में ‘राइजिंग’ के नाम से NEWS 18 का महामंच विकास पर चर्चा का साक्षी बनता रहा है. जिसमें राजनीति, व्यापार, उद्योग, मनोरंजन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होकर विकास की दिशा और दशा के बारे में चिंतन-मंथन करते हैं.

‘राइजिंग’ की इसी सफल एवं सार्थक श्रृंखला में अब छत्तीसगढ़ में इसका पुनः आयोजन होने जा रहा है. रायपुर स्थित कोर्टयार्ड मैरिएट में 18 जुलाई को आयोजित होने वाला ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा का महामंच बनेगा. News 18 ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराएंगे. प्रदेश को प्रगति-पथ पर आगे ले जाने के लिए भूपेश सरकार कितनी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है? योजनाओं के क्रियान्वयन से उन्नति के साथ हर वर्ग का किस तरह कल्याण किया जा रहा है? ऐसे कई जरूरी बिंदुओं पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विचार व्यक्त करेंगे.

प्रदेश के सबसे बड़े मंच पर विभिन्न सत्रों के तहत छत्तीसगढ़ सरकार में वन, परिवहन, कानून एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा, युवा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल, खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ के विकास, नीतियों और योजनाओं के विषय में अपने विचार और सुझाव व्यक्त करेंगे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker