पंचायती राज विभाग कराएगा शिक्षण संस्थानों में साफ सफाई सैनिटाइजर
शासन के अपर मुख्य सचिव ने डीपीआरओ को दिए निर्देश
भरुआ सुमेरपुर। सरकार के अपर मुख्य सचिव ने सभी पंचायत राज अधिकारियों को पत्र भेजकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालयों की साफ सफाई एवं सैनिटाइजर कराने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीना पांडे ने बताया कि सरकार के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक, जूनियर,इंटर कॉलेजों के साथ शासकीय महाविद्यालयों में साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम कराकर सभी शिक्षण संस्थानों को सैनिटाइज किया जाए।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह कार्य प्रत्येक दशा में शिक्षण संस्थानों के खुलने के पूर्व हो जाना चाहिए।
वहीं ग्राम पंचायत कुंडौरा के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह यादव ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव कराया। उधर पारा रैपुरा के पूर्व प्रधान बिहारीलाल प्रजापति ने बाढ़ पीड़ित गांव शंकरी पीपल व चंदौखी में बाढ़ पीडितों के मध्य लंच पैकेट का वितरण कराया है।