कल्प हमीरो ने रोपित किया पाकड़ का वृक्ष
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत नदेहरा को हरा भरा बनाने की मुहिम में जुटी स्वयंसेवी संस्था कल्प हमीरो ने गुरुवार को ग्रामीणों के सहयोग से पाकड का वृक्ष रोपित कराकर संरक्षित करने का संकल्प लिया.
कल्प हमीरो के सचिव मुफीद कादरी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. इसी क्रम में गुरुवार को गांव निवासी इब्राहिम खान के हाथों पाकड का वृक्ष रोपित कराकर संरक्षित करने का संकल्प लिया गया.
इब्राहिम इसके पूर्व भी पत्नी के साथ संस्था के आग्रह पर पौध रोपित कर संरक्षित कर रहे हैं. वृक्षारोपण के दौरान हुसैन खान, गोपाल, विजय दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।