यमुना मे नहाते समय चार बच्चे डूबे दो की मौत दो को बचाया गया
फुफेरा भाई ममेरे भाई के साथ डूबा, दो सगे भाइयों को मछुआरों ने बचाया
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत पत्योरा में ननिहाल आया युवक ममेरे भाई के साथ दोपहर में यमुना नदी में नहाते समय डूब गया. ग्रामीणों की नजर पड़ने पर मछुआरों की मदद से डूब रहे चारो बच्चों को नदी से बाहर निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने फुफेरे व ममेरे भाइयों को देखते ही मृत घोषित कर दिया.
जबकि दो सगे भाइयों का उपचार किया जा रहा है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. कानपुर देहात के बारा दौलतपुर निवासी जगभान संखवार का पुत्र गौरव 15 वर्ष अपनी मां के साथ ननिहाल पत्योरा आया था.
सोमवार को करीब एक बजे यह अपने मामा सिद्धार्थ संखवार के पुत्र साहिल 10 वर्ष तथा राहुल संखवार के पुत्र हनी 17 वर्ष व सनी 15 वर्ष के साथ गांव के समीप से गुजरी यमुना नदी में नहाने गया था.
नहाते समय चारो गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों का शोर शराबा सुनकर नदी किनारे मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मछुआरों को बुलाकर नदी में डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला. और चारों को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों देखते ही गौरव व साहिल को मृत घोषित कर दिया.
जबकि दोनो सगे भाई हनी व सनी का उपचार चल रहा है. उपचार के बाद दोनों की हालत मे सुधार है. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।