प्रमुख सचिव परिवहन/महानिदेशक उपाम एल वेंकटेश्वरलू की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं अभ्युदय योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न

हमीरपुर। अभ्युदय योजना एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक का आयोजन प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में किया गया।

इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम एल वेंकटेश्वर लू ने अभ्युदय योजना की समीक्षा करते हुए जनपद में कोचिंग के शुभारंभ से अब तक की प्रगति, वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बारे में वहां उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर, फर्नीचर विद्युत प्रकाश व्यवस्था, शिक्षक आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी ली तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा यथा सिविल सर्विसेस/यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट, रेलवे, बैंक, एसएससी यूपीएसएसएससी आदि परीक्षाओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए जाएं। उन केंद्रों के माध्यम से छात्र-छात्राओं की रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनको मार्गदर्शन दिया जाए।

उन्होंने कहा कि विज्ञान गणित वर्ग के प्रतिभावान, गंभीर तथा डिसिप्लिन में रहने वाले बच्चों को खोज कर उनको जेईई/नीट की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा इस संबंध में उन्हें मार्गदर्शन दिया जायें। अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से अच्छी सुविधाएं देकर बच्चों को आगे बढ़ने में उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन दिया जाए।

इसके लिए इंटर कांलेजों एवं डिग्री कालेजों के प्राचार्य की बहुत अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के चयनित लोगों के माध्यम से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। सड़क सुरक्षा के संबंध में उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि असामयिक मृत्यु का बहुत बड़ा कारण सड़क दुर्घटना है।

अतः सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया जाए तथा लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों/कांलेजों के माध्यम से भी बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अनिवार्य रूप से जागरूक किया जाए। दुर्घटना बाहुल्य स्थल का चिन्हांकन कर वहां जरूरी संकेतक, स्पीड ब्रेकर आदि लगवाए जाएं तथा दुर्घटनाओं को कमी लाने हेतु प्रभावी ढंग से प्रयास किए जाएं।

उन्होंने कहा कि अपने घर में वाहन पार्क न करके सड़क पर वाहन पार्क करने वालों पर प्रवर्तनीय कार्रवाई किया जाए। हेलमेट न लगाने वालों, बाइक पर तीन सवारियां बैठाने वाले तथा रफ ड्राइव करने वाले, नशे में वाहन चलाने वाले, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों पर प्रवर्तनीय कार्रवाई किया जाए।

इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा तथा अभ्युदय योजना में अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा. नागेंद्र नाथ यादव, एआरटीओ, सीएमओ डा. एके रावत, एसडीएम व सीओ सदर, डीडीओ विकास, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, अभ्युदय कोचिंग के छात्र छात्रायें तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker