राष्ट्रीय शैक्षिक अवार्ड से सम्मानित होगे शिक्षक अकबर अली
हमीरपुर। शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के मध्य प्ररस्पर नवाचारी शिक्षा पद्धति द्वारा रचनात्मक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक संवाद कार्यक्रम सहभागी शिक्षण केंद्र लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
इसमें नवाचारी शिक्षण पद्धति पर विचार विमर्श के साथ शिक्षा से जुड़े विषयों में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले एवं देश के उत्कृष्ट शिक्षकों को विभिन्न श्रेणियों में नेशनल ग्लोबल आईकान एजूकेशन व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
जिसमें जनपद हमीरपुर से शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्य निष्ठा समर्पण भावना उत्कृष्ट नवाचारी शैक्षणिक कार्यों के लिए शिक्षक अकबर अली सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरौली विकासखंड सुमेरपुर जनपद हमीरपुर का नाम चयनित किया गया है।
कार्यक्रम में देश के शिक्षाविद एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा भव्य समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 8 शिक्षकों सहित देश के विभिन्न राज्यों से 67 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जा रहा है।
जनपद हमीरपुर के नवाचारी शिक्षक अकबर अली को सम्मान राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर कल्पना जयसवाल ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया तथा खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह एवं जनपद के शिक्षकों ने खुशी जाहिर की। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु इनको उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।