झगड़ा करने पर चार को भेजा जेल
उरईध्जलौनएसंवाददाता। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में शुक्रवार रात गुलबदन व बबलू में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। हंगामा बढ़ता देख ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे गुलबदन व बबलू को पकड़ कर थाने ले आई।
वहीं शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के डाले का पुरवा में राजबहादुर उर्फ भूरा व राजकुमार में पुराने रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई साथ ही पत्थर बाजी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर झगड़ा करने वाले युवकों को जेल भेजा गया है।