छह दिनों से गांवों में छाया अंधेरा, ग्रामीणों ने की नारेबाजी
उरई/जलौन,संवाददाता। आटा कस्बे में एक सप्ताह पहले आई तेज आंधी- पानी से कहटा के पास एक बिजली का पोल टूटकर जमीन पर गिर पड़ा था। पोल टूटने से दो गांव की बिजली आपूर्ति 6 दिनों से बाधित है।
गुस्साएं ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में बिजली विभाग के लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। बता दें कि बीते 6 दिन पहले बारिश के साथ तेज आंधी आई थी। जिससे जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही था।
साथ में बिजली के पोल गिरने से बिजली व्यवस्था भी धड़ाम हो गई थी। इसमें कदौरा ब्लाक के ग्राम कहटा के पास एक बिजली का पोल धराशाई हो गया था। जिससे परासन व कहटा गांव की बिजली 6 दिन से नहीं आ रही है।
शनिवार को परासन गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि 6 दिन से बिजली न आने से गांव में अंधेर है।
ग्रांव के सुनील तिवारी, संजय, गोविंद, धमेंद्र राजपूत, माताप्रसाद, हरकृष्ण, हरगोविंद, रमेश आदि ने बताया कि पूरे गांव के बिजली न आने से लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्दी पोल ठीक न हुआ, तो जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे।